PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बसंत पंचमी पर पांचोटा में श्री नागणेशी माता मन्दिर का पाटोउत्सव के साथ होगा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित
तखतगढ 16 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) जालौर जिले की भाद्राजून तहसील के अंतर्गत पांचोटा में 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर श्री नागणेची माता मंदिर के पाटोउत्सव के साथ-साथ पहली बार समाज की होनहार प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित होने जा रहा है। श्री नागणेची माता मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष गब्बर सिंह तरवाड़ा एवं परबतसिंह खिन्दारा गांव अध्यक्षः प्रतिभा सम्मान समारोह समिति ने बताया की कुलदेवी श्री नागणेशी माताजी मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के उपलक्ष में आगामी माघ सुद 5 (बसंत पंचमी) 23 जनवरी शुक्रवार को मंदिर पर लाभार्थी परिवार द्वारा धूमधाम से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी तत्पश्चात समाज का पहली बार प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा । इस समारोह में दिनांक 02-02-2025 के पश्चात् 75% या अधिक अंक से उत्तीर्ण छात्र/छात्रा, राष्ट्रीय स्तर/समकक्ष शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थी, खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर पर में भाग लेने वाले, राजकीय में नव नियुक्त कर्मचारी एवं राजकीय सेवा से सेवानिवृत समाज बंधुगणों को सम्मानित किया जायेगा । सम्मानित होने वाले बंधुगण अपनी अंकतालिका / खेल प्रमाण-पत्र/कर्मचारी नियुक्ति आदेश/सेवा निवृत आदेश की प्रति 21 जनवरी तक 8003217324 पर भेज सकते हैं। साथ ही समस्त परिवार पारम्परिक वेशभूषा में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आह्वान किया है। समारोह के आमंत्रण पत्रिका प्रतीक चिन्ह एवं भोजन प्रसादी की समस्त व्यवस्था भवानी सिंह एवं भंवर सिंह पुत्र विजय सिंह जिंदल ठिकाना कांबा की तरफ से किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ईश्वरसिंह पांचोदा कोषाध्यक्ष,मोतीसिंह छाँगाड़ी सचिव सहित समाज बंदूक तैयारी में जुटे हुए हैं
