PALI SIROHI ONLINE
जालोर_जालोर शहर सहित जिलेभर में मंगलवार को सुबह से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 12 घंटों में सबसे अधिक बारिश आहोर में 7 व जालोर में 6 एमएम हुई। अन्य जगह हल्की बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में कुछ स्थानों पर बुधवार को भी बारिश होने का अलर्ट है।
बता दें कि जालोर में 4 से 5 दिन से मौसम में बदलाव होने के साथ रुक-रुक कर बारिश का मौसम चल रहा हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह से बुधवार दोपहर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।
2 दिन बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया- जालोर-सांचौर जिले में आगामी दो दिन तक हल्की से मध्यम व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इससे दिन के तापमान में गिरावट होकर 33 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना हैं।
रिमझिम बारिश के बाद मंगलवार की सुबह एक बार मौसम साफ हो गया और धूप खिली। दो दिन बाद कुछ समय के लिए धूप निकली तो लोगों ने भीगे और सीमे हुए कपड़े धूप में सुखाए। इस बीच जालोर का स्वर्णगिरी पहाड़ भी धूप में निखरा हुआ दिखाई दिया।