PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में बारिश का दौर जारी है। सांचौर जिला मुख्यालय पर 1 इंच, रानीवाड़ा में 7, चितलवाना में 2, जालोर के जसवंतपुरा में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। पाली जिले के जवाई बांध का जलस्तर भी बढ़कर 48.15 फीट दर्ज किया गया। इसके साथ ही जालोर से जोधपुर जाने वाले मार्ग पर कुल थाना गांव में सुकड़ी नदी में उफान आने से जोधपुर जाने वाला रास्ते पर आवाजाही बंद हो गई है।
बता दें जालोर जिले में हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी हैं। जिसके प्रभाव से जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई हैं। जिला मुख्यालय पर मंगलवार व बुधवार को मौसम शुष्क रहा। जिससे दिन का तापमान 35 डिग्री व रात का तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया।
पूर्वी राजस्थान के अरावली पर्वत माला में अच्छी बारिश होने से सुकड़ी नदी उफान पर चल रही हैं। जिससे जालोर से जोधपुर जाने वाला मार्ग बंद हो गया हैं। वहीं भूति गांव के पास खारा नदी भी तेज वेग के साथ बह रही है। जालोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ने आमजन को नदी नालों से दूर रहने व बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की हिदायत दी है।
जालोर की जीवन रेखा कहे जाने वाली जवाई नदी पर पाली जिले में बना जवाई बांध के कैचमेंट क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश व सेई बांध से लगातार हो रही आवक के चलते जवाई बांध का जलस्तर पिछले 24 घंटों में 4.55 फिट बढ़कर 48.15 फिट तक पहुंच गया। बांध में अभी भी तेज गति से पानी की आवक जारी हैं। वहीं जालोर के सबसे बड़े बांकली बांध में जलस्तर 17.79 फीट तक दर्ज किया गया है, इसकी भराव क्षमता 21 फीट हैं।
आज और कल बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जालोर-सांचौर जिले में बुधवार व गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिसके बाद 15 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।