PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार, हत्या, बलात्कार, धर्म परिवर्तन व हिन्दू मंदिरो के तोड़ने व हिन्दू आस्था पर कुठाराघात करने के विरोध में सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर रविवार को जालोर में बाजार बंद रख कर हिन्दु समाज के द्वारा शहर में रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे कर बांगलादेश की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सर्व हिन्दू समाज के आवाहन पर हिन्दू समाज के लोगों ने दोपहर तक बाजार बंद रखा और सुंदेलाव तालाब पर एकत्रित हुए। और सभी ने हिन्दू सभा को संबोधित किया व हनुमान चालीसा का पाठ कर भैरू नाथ अखाड़े के संत गोपाल नाथ महाराज, तालाब पर स्थिति चामुण्डा माता मंदिर व हनुमानजी मंदिर के महंत पवन पूरी महाराज सहित विभिन्न साधु संतों के सानिध्य में रैली के रूप में तालाब से रवाना होकर पंचायत समिति, हरदेव जोशी सर्कल व अस्पताल चौराहे से होते हुए जिला जिला कलेक्ट्रेट के सामने पहुंची।
जहां बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे बर्बर अत्याचार, हत्या, बलात्कार, धर्म परिवर्तन व हिन्दू मंदिरो के तोड़ने व हिन्दू आस्था पर कुठाराघात करने के विरोध में बांग्लादेश सरकार अत्याचार, व कटर पंथियों द्वारा की जा रही अमानवीय कार्यवाही से नाराज सर्व हिन्दू समाज विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान रैली में शामिल स्कूल के छात्र-छात्राएं, महिला, सहित बड़ी संख्या में पहुंचे हिन्दू समाज के लोगों वंदे मातरम, भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे