
PALI SIROHI ONLINE
जालोर। जालोर की कोतवाली थाना पुलिस ने जवाई नदी में अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने के मामले में दो अलग-अलग जगह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने एक लोडर, डंपर व एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। हालांकि ड्राइवर पुलिस को देख फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है।
कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया- जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर अभियान अखरोट चल रहा है। इसके तहत शनिवार की देर शाम को दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए एक डंपर ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक लोडर को जब्त किया है।
पुलिस को देख गौडीजी निवासी ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर अनवर खां (25) पुत्र भंवरू खां और इमरान खां (32) पुत्र भंवरू खां ने ट्रैक्टर-ट्रोली से बीच रास्ते में बजरी खाली कर दी। इसके बाद ट्रैक्टर को बीच रोड छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में ट्रैक्टर जब्त कर जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
टीम में एएसआई बीरबलराम, रामूराम, हेड कॉन्स्टेबल कालूराम, कॉन्स्टेबल धर्मपाल, नेकिराम, हनुमानराम, धनवंतरी, हनुमान राम, अशोक कुमार व सुरेन्द्र कासनिया शामिल रहे।


