PALI SIROHI ONLINE
जालोर-रामसीन थाना की पुलिस ने बुधवार को अवैध रूप से बजरी खनन एवं परिवहन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ट्रैक्टर-ट्रोली को गिरफ्तार किया गया है।
रामसीन थानाधिकारी तेजू सिंह ने बताया- जिले में अवैध बजरी खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रामसीन थाना की पुलिस ने सरहद मंथला काबा नदी बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी का खनन एवं बजरी चोरी कर ट्रोली में भरकर परिवहन करता पाया जाने पर एक आरोपी रामसीन के घांसेडी निवासी कृष्ण कुमार (29) पुत्र भीखा राम भील को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है। बीएनएस व 4/21 एम.एम.डी.आर.एक्ट एवं 15,16 पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम 1986, पुलिस थाना रामसीन में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम हैड कॉन्स्टेबल पूनमाराम, कॉन्स्टेबल नरपत सिंह व अभिषेक रहे।