PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर नगर परिषद में करीब 9 साल बाद फिर जयपुर स्वायत्त शासन ने एक आयुक्त को नियुक्त किया है। जिससे अब अनिता पहाड़िया जालोर नगर परिषद की नई आयुक्त होगी।
बता दें कि जालोर में फरवरी 2015 तक नगर परिषद में शंकर लाल गहलोत आयुक्त रहे। जिसके बाद से नगर परिषद में आयुक्त का पद खाली रहा या अन्य अधिकारियों के पास आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज रहा है। वहीं वर्तमान में नगर परिषद एक्सईन दिलीप माथुर को आयुक्त का कार्य भार दे रखा था। जिससे पिछले 9 साल में शहर की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।
13 अक्टूबर को जयपुर स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश में 155 स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों का तबादला किया है। तथा 10 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। जिसमें बूंदी नगर परिषद आयुक्त अनिता पहाड़िया का तबादला कर जालोर नगर परिषद आयुक्त के पद पर नियुक्त का कार्यभार सौंपा है।