
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सोमवार की रात को एक महिला ने एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया हैं। बच्चा व मां दोनों सुरक्षित हैं। दोनों को आहोर के सीएससी में भर्ती कराया हैं। वही रात में डॉक्टर ने बच्चा उलटा होना बता कर पाली के बागड़ अस्पताल रैफर किया था।
EMT गौतम गर्ग ने बताया कि जालोर के गोदन निवासी मीनादेवी (32) पत्नी देवाराम को प्रसत्व पीड़ा होने पर शाम को जालोर के एमसीएस में लेकर आए। जहां उसको भर्ती किया गया। और रात तक डीलेवरी नहीं होने से रात करीब 12.05 बजे डयूटी डॉक्टर राकेश कुमार मेवाड़ा ने जांच करते हुए पेट में बच्चा उलटा होना बताया और कहा कि डिलेवरी नहीं हो सकती हैं। इससे बाहर लेकर जाओं और पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में रैफर कर दिया।
जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से EMT गौतम गर्ग और पायलट पूरण सिंह पाली लेकर निकल गए। इसी दौरान एम्बुलेंस चरली गांव के पास ही पहुंची थी कि महिला को प्रसत्व पीड़ा अधिक होने लगी। इसी दौरान एम्बलेंस में मौजूद EMT गौतम गर्ग ने सामान्य प्रसव करवाया। जिसके बाद मां व बच्चे को आहोर के सीएससी में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।


