PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर की सरवाना थाना पुलिस ने अफीम के दूध की तस्करी के मामले में डेढ़ साल से फरार बदमाश को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित था।
थानाधिकारी सूरजभान सिंह ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध मादक पदार्थ की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चल रहा है। इसके तहत सरवाना थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए सांचौर थाना क्षेत्र के किलुपिया निवासी दिनेश कुमार (32) पुत्र वीराराम कलबी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनेश करीब डेढ़ वर्ष पहले 19 जुलाई 2023 से 1 किलो 120 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध सप्लाई करने के मामले में फरार चल रहा था। जिस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी सूरजभान सिंह, कॉन्स्टेबल पूनमाराम, सुरेश कुमार, गिरधर सिंह व हनुमानराम शामिल रहे।