PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-एनएच 325 जालौर जिले की सरहद पर स्विफ्ट कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार मौके से हुआ फरार
बाइक सवार गंभीर घायल को निजी एंबुलेंस चालक ने पहुंचाया अस्पताल
तखतगढ 13 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 325 जालौर जिले की सरहद सेदरिया प्याऊ पर बुधवार देर शाम स्विफ्ट कार चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन को चलते हुए बाइक सवार को टक्कर मार मौके से फरार हो गया।
सूचना पर महादेव एम्बुलेंस के चालक दिलीप माली ने तुरंत घायल को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचा। जहा हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह बिश्नोई एवं कांस्टेबल मुकेश कुमार मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम जालौर जिले की सरहद पर सेदारिया प्याऊ के पास स्विफ्ट कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार मानसिंह पुत्र हनवंत सिंह गलथनी के पैर व हाथ फैक्सर हुए हैं।
जबकि स्विफ्ट कार चालक वाहन को मौके पर क्षतिग्रस्त हालत में छोड़कर कहीं निकल चुका है। पुलिस गंभीर घायल का प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया है। जिसकी सूचना पुलिस थाना आहोर को भेज दी है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*