PALI SIROHI ONLINE
जालोर-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के लिए मंगलवार को गृह विभाग ने तबादला सूची जारी की है। अब जालोर के नये एसीबी ब्यूरो चौकी एएसपी मांगी लाल राठौड़ होंगे। वहीं, जालोर एएसपी रामेश्वरलाल को जालोर से हटा कर सिरोही एसीबी चौकी में एएसपी लगाया है।
बता दें कि जालोर में गृह विभाग ने तबादला सूची जारी करते हुए जालोर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों एएसपी महावीरसिंह राणावत का तबादला करते हुए जयपुर निरोधक ब्यूरो लगाया। उनके जगह जोधपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड को जालोर एसीबी ब्यूरो चौकी में एएसपी के रूप में नियुक्त किया। जालोर एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल का तबादला कर सिरोही एसीबी चौकी में लगाया है।