PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में भाद्राजून थाना इलाके के भूति गांव में बुधवार रात 2 मंदिरों और 4 मकानों के ताले टूट गए। इसके बाद गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने भाद्राजून थाने का घेराव कर दिया। बुधवार को हुई चोरी में चोर 3 किलो चांदी, 3 तोला सोना, 12 हजार कैश, मंदिर से छत्र-दानपात्र ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की।
भाद्राजून थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया- भूति गांव में बुधवार की रात में 6 जगह चोरों ने ताले तोड़े। गांव के संतोष पुत्र भराराम माली के यहां से 2 किलो चांदी के आभूषण, 2 तोला सोने के जेवरात व 12 हजार कैश ले गए। ताराराम पुत्र चैनाराम माली के घर से 1 किलो चांदी और अन्य सामान ले गए।
विमल पुत्र मीठालाल मेहता और खेतमल पुत्र भीकमचंद मेहता के मकान में जेवरात नहीं मिले तो सामान बिखेर दिया। इन 4 मकानों के मालिक व्यापार को लेकर अन्य प्रदेश में रहते हैं। क्या सामान चोरी हुआ, उनके आने के बाद ही पता चलेगा।
2 मंदिरों में हुई चोरी
थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया चोरों ने गांव के महादेवजी मंदिर व ठाकुरजी मंदिर के ताले तोड़े। चांदी के छत्र व अन्य आभूषणों की चोरी हुई है। महादेवजी मंदिर से दान पात्र भी चोरी कर ले गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले बुधवार को भी भाद्राजून थाना क्षेत्र में 3 मकानों और महादेवजी मंदिर के ताले टूटे थे। तब चोर मंदिर से छत्र सहित अन्य आभूषण चोरी कर ले गए थे। 5 चोर सीसीटीवी में कैद हुए थे। लोगों ने जालोर-जोधपुर हाईवे जाम किया था। डीएसपी जयराम ने 7 दिन में खुलासा करने का आश्वासन दिया था। खुलासा तो हुआ नहीं लेकर 7 दिन में चोरों ने दोबारा वारदात कर दी। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
