PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में गौ-वंश पर तेजाब डालने का क्रूरतापूर्ण मामला सामने आया है। इस दौरान एक गौ-वंश (बैल) की मौत हो गई, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को जालोर के पशु अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। इस संबंध में बागरा थाना पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरोही रोड़ पर सियाणा से आगे सिवणा गांव में 2 दिन पहले कुछ अज्ञात लोगों ने 3 बैलों पर तेजाब फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के दौरान एक पशु की मौत हो गई। जबकि दो अन्य झुलसने से गंभीर घायल हो गए। घायल पशु का जालोर में इलाज करवाया जा रहा है। मामले में गौ-रक्षा दल व ग्रामीणों ने बागरा थाने में मामला दर्ज करवा कर कार्यवाही की मांग की है।
जालोर के रामदेव कॉलोनी निवासी व गौ-रक्षा दल के जिला अध्यक्ष छगनलाल पुत्र वगताराम माली ने बागरा थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 20 सितंबर को सिवणा गांव में कुछ लोगों के द्वारा 3 बैल पर तेजाब डाला गया। मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बागरा थाने के एएसआई मूलाराम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।