
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर शहर के मानपुरा कॉलोनी में शनिवार की शाम करीब 5 बजे एक युवती ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और रविवार को पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की।
कोतवाल अरविन्द कुमार ने बताया- जालोर के वन वे रोड पर मानपुरा कॉलोनी निवासी ममता (21) पुत्री सुरेश चंद्र सुथार ने शनिवार की शाम करीब 4 से 5 बजे के आसपास अपने घर के एक कमरे में छत में लगे हुक से कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने युवती को फंदे से उतार कर शहर के सामान्य चिकित्सालय के मॉर्च्यूरी में रखवाया और रविवार की सुबह पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया- अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतका के पिता सुरेन्द्र चंद्र पुत्र खसाराम सुथार की लिखित रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।



