PALI SIROHI ONLINE
जालोर: गांव देता कल्ला में वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार ।
जालोर /अमृत सिंह रावणा-राजपूत।सायला थाना क्षेत्र के गांव देता कल्ला में वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानचंद यादव के निर्देश और मार्गदर्शन में की गई त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
12-13 नवंबर 2024 की मध्यरात्रि को चार अज्ञात चोरों ने श्री भलाराम राजपुरोहित और उनकी पत्नी के घर में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया। चोरों ने घर में रखे 118 तोला 7 मिलीग्राम सोने के गहने और ₹1,10,000 नकदी लूट ली। पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि उनके तीनों पुत्र देशावर में रहते हैं और घटना के समय वे घर पर अकेले थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सायला थानाधिकारी श्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जांच के आधार पर अनुसंधान तेज करने के आदेश दिए।
पुलिस ने घटनास्थल पर एमओबी टीम, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और जिला साइबर टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच के दौरान पुलिस ने देताकल्ला निवासी छगनाराम पुत्र अमराराम और मालाराम पुत्र अमराराम को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ज्ञानचंद यादव का बयान:
एसपी ज्ञानचंद यादव ने कहा, “इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमों को तुरंत सक्रिय किया गया। तकनीकी अनुसंधान और टीमों के सतत प्रयासों के चलते वारदात का पर्दाफाश कर लिया गया। अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ-साथ जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पुलिस सतर्क है।”
टीम की सराहनीय भूमिका:
इस ऑपरेशन में थानाधिकारी श्री महेंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल श्री निम्बसिंह, श्री बाबूलाल, श्री कालुदान, श्री सावलाराम, और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तकनीकी जांच में डीसीआरबी और साइबर टीम का भी सहयोग लिया गया।
पुलिस अधीक्षक की अपील:
जिला पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा—
1. अपने कीमती सामान और नकदी घर में रखने के बजाय बैंक लॉकर का उपयोग करें।
2. घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर नियमित निगरानी करें।
3. घरेलू कामगारों और किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं।
4. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।