PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के जोधपुर चौराहे के पास सोमवार की शाम शराब ठेके के सामने हंगामा हो गया। एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था इस पर मौजूद भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें युवक को पत्थर और लाठी डंडों से पीटते लोग दिख रहे हैं।
सूचना पर आहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद थाने ले गई। पुलिस ने युवक का नाम पता लेकर उसे यह कहकर छोड़ दिया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
आहोर थाने के पुलिसकर्मी रामेश्वर ने बताया- जोधपुर चौराहा के पास हंगामे की सूचना पर पहुंचे तो देखा कि आहोर के रामा गांव में रहने वाला युवक शराब पीकर सड़क पर बवाल कर रहा था। जिसको पकड़ कर अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया और थाने लेकर आए।
इसी दौरान उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो बताया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इसे घर में बांधकर रखते हैं। यह चुपके से निकल गया और आहोर पहुंच गया। आहोर थानाधिकारी रामप्रताप ने बताया कि मामला की जानकारी नहीं है। मैं कोर्ट पेशी को लेकर बाहर गया हुआ था।