PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के सिरे मंदिर के पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार शाम पेड़ पर रस्सी से लटका नर कंकाल मिला। शिनाख्त एक महीने से लापता युवक के रूप में हुई। युवक 15 अगस्त को गायब हुआ था। उसके भाई ने बिशनगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बालोतरा जिले के सिवाना पुलिस थाना क्षेत्र के तेलवाड़ा गांव निवासी सपा राम ने बताया- मेरा भाई चैनाराम (34) पुत्र आसाराम भील बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के वतन रिसोर्ट में पिछले एक साल से कुक का काम करता था।
15 अगस्त को होटल मैनेजर को दो घंटे में लौटने की बात कहकर चैनाराम होटल से निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। परिवार ने 15 अगस्त को बिशनगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
इसके दो दिन बाद युवक की बाइक सिरे मंदिर की तलहटी में मिली थी। इसके आधार पर परिजन एक महीने से तलाश कर रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार की शाम को पेड़ पर रस्सी से बंधा उसका कंकाल मिला।
रस्सी से लंबे समय तक बंधे होने के कारण सिर धड़ से अलग हो गया था। मांस सूख गया था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने पहाड़ी क्षेत्र में पहुंच कर कंकाल को जालोर के सामान्य चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल