
PALI SIROHI ONLINE
जालोर- रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जालोर से गुजरने वालीबीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का पालघर स्टेशन पर ठहराव शुरू किया है। यह ठहराव आगामी आदेशों तक जारी रहेगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12490, दादर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 18 मई से दादर से रवाना होगी।
यह ट्रेन पालघर स्टेशन पर शाम 4.14 बजे पहुंचेगी और 4.16 बजे रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12489, बीकानेर-दादर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 20 मई से बीकानेर से चलेगी। यह ट्रेन पालघर स्टेशन पर सुबह 11.12 बजे पहुंचेगी और 11.14 बजे रवाना होगी। यह ठहराव प्रायोगिक रूप से शुरू किया गया है। अन्य किसी स्टेशन के समय या ठहराव में बदलाव नहीं किया है।


