PALI SIROHI ONLINE
जालोर-” मैंने बहुत सारे सपने देखे थे तुम्हारे लिए। मैंने तुम्हें अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया था। अब मैं किसी और से प्यार नहीं कर पाऊंगा। तू ही मेरा पहला प्यार था और तूने भी मुझे धोखा दे दिया। कोई बात नहीं मेरी जान। अब मैं अलविदा कह रहा हूं।
जालोर में युवक ने सुसाइड नोट में ये बातें लिखी और फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। प्रारंभिक जांच में कारण सामने नहीं आए तो पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली थी। अब करीब डेढ़ महीने बाद पिता ने अलमारी साफ की तो उनको सुसाइड नोट मिला।
मृतक के पिता सोमवार को सुसाइड नोट लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और बेटे की प्रेमिका पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। पिता ने बताया दोनों की शादी नहीं हो सकती थी। दोनों को समझाया, लेकिन लड़की ने बेटे को मैसेज भेजना जारी रखा।
29 नवंबर 2025 को लड़की ने बेटे को जहर की डिब्बी की फोटो भेजी थी और साथ में एक मैसेज भी लिखा था। उस मैसेज को देखकर बेटे को लगा कि लड़की जान दे रही है। इस बात से आहत होकर बेटे ने भी सुसाइड कर लिया।
युवक का रिश्तेदारी में युवती से था प्रेम-प्रसंग
दरअसल, जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के गोदन गांव निवासी सुरेश कुमार (21) पुत्र दूदाराम मेघवाल ने 29 नवंबर 2025 को घर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। सुरेश का करीब 8-9 महीने से आहोर की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लगातार बातें होती थी।
दोनों के माता-पिता को इसके बारे में पता चला। रिश्तेदार होने के कारण परिजनों ने शादी से मना कर दिया। इसके बाद भी लड़की बार-बार मैसेज भेज रही थी। इस पर सुरेश की मां उनके घर पहुंची और लड़की को समझाते हुए बार-बार मैसेज करने से मना कर दिया था।
29 नवंबर को जहर की डिब्बी के साथ भेजा था मैसेज
दूदाराम मेघवाल ने बताया- 29 नवंबर को लड़की ने मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था- बाय बाय डिकु, खुश रहना। मैं बहुत परेशान करती हूं ना। अब आपको जो ठीक लगे, वह कर लेना, जब मैं ही नहीं रहूंगी तो…। इस मैसेज को पढ़कर सुरेश भावुक हो गया।पिता ने आरोप लगाया कि लड़की का मैसेज पढ़ने के बाद बेटे सुरेश ने सोचा कि उसकी प्रेमिका जहर खाकर सुसाइड करने जा रही है। इसके कारण उसने भी उसी दिन फंदे से लटककर जान दे दी। मरने से पहले बेटे ने सुसाइड नोट भी लिखा था। करीब डेढ़ महीने बाद बेटे के कमरे में रखी अलमारी की सफाई की तो उसमें सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिस पर 29 नवंबर की तारीख लिखी है।
जैसा युवक ने सुसाइड नोट में लिखा था
आज हम तुम्हें हमेशा के लिए अलविदा कर रहे है। तुम मेरी नहीं हो सकती तो मैं भी किसी का नहीं होना चाहता। मैंने तुमसे इतना प्यार किया था, जितना मेरी लाइफ में किसी और से प्यार नहीं किया। मेरी जान, मैंने तुझे कितना समय दिया था। तुम्हें मैं हर पल याद करता रहता था। अब बात नहीं होती थी तो रात भर रोता रहता था। मुझे पता चल गया था, तुम मुझसे बात करना कम कर रही थी, तो मैं दिन-रात रोता रहता था। लेकिन मैंने सोचा- क्या पता मेरी जान काम पर जा रही होगी तो समय नहीं मिल पा रहा होगा।
लेकिन ऐसा पता नहीं था कि मुझे ये छोड़ देगी। मैंने बहुत दिल से चाहा था मेरी जान। मैंने बहुत सारे सपने देखे थे तुम्हारे लिए। मैंने तुम्हें अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया था। अब मैं किसी और से प्यार नहीं कर पाऊंगा। तू ही मेरा पहला प्यार था और तूने भी मुझे धोखा दे दिया। कोई बात नहीं मेरी जान। अब मैं अलविदा कह रहा हूं।
गुड-बाय माय लव
नाऊ यू भी हैप्पी, आई एम सेइंग गुड बाय टू यू फोरएवर थैंक यू माय डियर, फॉरगिव मी।
थानाधिकारी बोले- हेंड राइटिंग की जांच कर रहे
आहोर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया- मृतक के पिता ने एसपी ऑफिस के साथ-साथ हमें भी सुसाइड नोट दिया है।हेंड राइटिंग और युवक के मोबाइल पर आए मैसेज की जांच कर रहे हैं। युवक का मोबाइल भी जब्त किया है। युवक के सुसाइड मामले में तब मर्ग दर्ज की गई थी। जांच के बाद जो भी निष्कर्ष आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।


