PALI SIROHI ONLINE
जालोर-गणेश चतुर्थी को लेकर सनातन महोत्सव समिति की बैठक रविवार को प्रेमनाथ महाराज के आदेश से जलंधरनाथ धर्मशाला में आयोजित की हुई। शोभायात्रा के सफल आयोजन को लेकर चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी गई।
समिति अध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी ने बताया- आगामी 7 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के आयोजन को लेकर सनातन महोत्सव समिति की बैठक में गणेश चतुर्थी पर भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर चर्चा हुई। जिसमें शहर की विभिन्न स्कूलों व समाजों की ओर से झांकियां निकालने के लिए आमंत्रण देना, शोभायात्रा का मार्ग तय करना, मार्ग में अल्पाहार, जलपान व पुष्प वर्षा के लिए स्थान सुनिश्चित करना, प्रचार प्रसार के लिए पेंपलेट छपवाना व माइक लगी टैक्सी घुमाना आदि कार्यों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही आगामी बैठक में सोमवार की शाम 8.30 बजे आयोजित की जाएगी।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के दिनेश जीनगर, भरत बोराणा, मयंक देवड़ा, यशवंत मेवाड़ा, जितेन्द्र सेन, हेमेंद्र सिंह, दिलीप प्रजापत, कैलाश सुथार, योगेश खत्री, विशाल व ललित प्रजापत सहित अनेक लोगों की मौजूदगी रही
दूसरी ओर बैरठ में विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर बैरठ के केशरनाथ अखाड़ा में धर्मसभा का आयोजन किया गया। शिलेश्वर मठ मांडवला के विष्णुस्वरूप महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। धर्मसभा को संबोधित करते हुए बैरठ सरपंच सरपंच छैल सिंह राजपुरोहित ने सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त कर हिन्दू समाज को एकजुट करने की बात कही गयी। वहीं डाकपाल हरि सिंह मंडलावत ने कहा की आस पड़ोस के देशों में हो रही हिंसा को देखकर हमें समझना होगा और सभी को एकत्रित होकर समाज की ताकत बतानी होंगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दिनेश जीनगर, जिला धर्म प्रचार प्रमुख प्रवीण सिंह नाथावत, समरसता प्रमुख नरेंद्र सिंह व प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह बाकरा, मनोहर सिह चौहान. मंत्री नाग सिह राजपुरोहित. रणजीत सिह राजपुरोहित व मांडवला खंड अध्यक्ष देवी लाल सहित लोग मौजूद रहे।