PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिले के रामसीन थाना क्षेत्र में 27 अगस्त को मिले एक शव का डेढ़ महीने बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीण नाराज है। मामले में परिजन और राजपूत समाज की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
मृतक के बड़े भाई अभय सिंह ने बताया- रामसीन थाना क्षेत्र में 27 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे मांडोली से सिकवाड़ा मार्ग पर गणपत सिंह (42) पुत्र रणसिंह राजपूत का शव मिला था। सूचना पर जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव, भीनमाल डीएसपी अनराज सिंह, जालोर एएसपी रामेश्वर लाल, रामसीन थाना अधिकारी कमल किशोर सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे थे।
15 दिन बाद भी मर्डर का खुलासा नहीं किया
घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। रामसीन में सर्व समाज ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने तब 10 दिन में खुलासा करने का आश्वासन दिया था। फिर कार्रवाई नहीं की। 2 अक्टूबर को जालोर जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर 7 दिन में खुलासा करने की मांग की थी।
परिजन का कहना है कि पुलिस लापरवाही बरत रही है। ऐसे में जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने राजपूत समाज सहित सर्व समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करने जुटे हैं।