PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर शहर की कचहरी के बाहर सोमवार दोपहर कार और बाइक में जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।
मौके से फरार हुआ कार ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने कार ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से कार लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर वकीलों और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। देखते ही देखते सड़क पर लंबा जाम लग गया और करीब 1 घंटे तक लोगों के कारण सड़क जाम रही।
वकीलों व मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करते हुए भीड़ को सड़क से हटा कर यातायात सुचारू कराया। हादसे में घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।


