
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सोमवार और मंगलवार को तेज बारिश की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे ने 25 अगस्त को अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर गवांडे के आदेशानुसार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जालोर की गंगा कलावंत ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
आदेश में बताया गया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में सोमवार व मंगलवार को भारी से अति भारी बारिश की संभावनाएं है। इसके चलते विद्यार्थी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जालोर जिले में संचालित समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों और सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।
यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा, कार्यरत समस्त स्टाफ यथावत कार्य करेंगे।