PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के सायला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के पास से 15.74 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मौली) बरामद कर आरोपी कालूसिंह को गिरफ्तार किया। मामले में आरोपी से नेटवर्क को लेकर भी पूछताछ जारी है।
सायला थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम, बरामदगी व तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित टीम ने मंगलवार को गश्त के दौरान सरहद चौराठ में सर्दिग्ध लगने पर एक युवक की जांच की। उसके पास से प्लास्टिक की थैली में 15.74 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) बरामद की गई। इसके बाद आरोपी सायला के चौराठ निवासी कालूसिंह (28) पुत्र भानसिंह भोमिया राजपूत को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही टीम में थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, एसआई नीबसिंह, हैड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, आसूराम व महेश कुमार, प्रकाश व रमेश रहे।
वीडियो