PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के सायला उपखण्ड के देता कला में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती से चाकू की नोक पर लूट की। बदमाश घर में रखे 1 किलो सोने के जेवरात व 30 हजार कैश लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सायला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
डीएसपी गौतम जैन ने बताया- सायला थाना क्षेत्र के देताकला गांव में स्थित एक कृषि कुएं पर बनाए घर में भलाराम पुत्र अमरगज पुरोहित व उसकी पत्नी दोनों रहते है। उनके तीनों बेटे अन्य हिस्सों में व्यापार करते है। मंगलवार की देर रात दंपति सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 3 से 4 बजे के बीच अचानक 4 युवक घर में घुसे। चाकू की नोक पर घर के कमरों में रखे 1 किलो सोने के जेवरात व 30 हजार रुपए नकद सहित चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। उन्होंने घर में रखा सारा सामान भी बिखेर दिया। सूचना पर पहुंची सायला पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की।
इस दौरान जालोर डीएसपी गौतम जैन व एफएसएल टीम सहित डॉग स्क्वायड के द्वारा मौके पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*
वीडियो