PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सायला के थलवाड ग्राम पंचायत के आगे खड़ी बाइक को चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी को सायला पुलिस ने विशाखापट्टनम (आन्ध्र प्रदेश) से दस्तयाब कर शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
बाइक चोर पिछले करीब 1 साल से फरार चल रहा था। दूसरे आरोपी अशोक की गुजरात में सड़क हादसे में मौत हो गई। सायला थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया- 17 दिसंबर 2023 को सायला के थलवाड निवासी पदमाराम पुत्र भबुताराम रेबारी ने रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट में बताया था कि बाइक 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत थलवाड़ के सामने खड़ी कर सब्जी लेने गया था। इसी दौरान सायला के थलवाड निवासी अशोक पुत्र दिपाराम व प्रकाश पुत्र मेहराराम बंजारा बाइक चोरी कर फरार हो गए।
रिपोर्ट पर सायला पुलिस ने टीम का गठन कर तलाश शुरू तो इसी दौरान सूचना मिली दोनों आरोपी बाइक चोरी कर गुजरात भागे थे। इसी दौरान अहमदाबाद शहर में बाइक स्लिप होने से दोनों घायल हो गए। जिसमें एक आरोपी अशोक कुमार की मौत हो गई।
पुलिस ने बाइक बरामद कर आरोपी प्रकाश (36) पुत्र मेहराराम भाट को गिरफ्तार कर लिया। प्रकाश एक साल से फरार था। जिसे पुलिस ने विशाखापटनम से पकड़ा। कार्यवाही पुलिस टीम हेड कॉन्स्टेबल गोपालसिंह, कॉन्स्टेबल प्रकाश बुरडक व कपिल शामिल रहे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*