PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सरिया देवी जयंती पर शुक्रवार को शहर में प्रजापत समाज के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। यह बाजार स्थित कुम्हार समाज के मोहल्ले से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सुंदेलाव तालाब पहुंची। जहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वहीं गुरुवार की रात में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति के जयंतीलाल प्रजापत ने बताया कि सरिया देवी जयंती पर कुम्हार समाज के द्वारा शुक्रवार की सुबह करीब 12 बजे शोभा यात्रा निकाली गई। यह बाजार स्थित घांचियों की पिलानी स्थित कुम्हारों के वास से रवाना होकर तिलकदार, हरिदेव जोशी सर्किल, बागोड़ा रोड व पंचायत समिति से होते हुए सामतीपुरा रोड स्थित सुंदेलाव तालाब पहुंची।
शोभा यात्रा में पूरे रास्ते में युवा सरिया देवी के जयकारे लगाते हुए चलें। साथ ही यात्रा में महिलाओं ने देवी के भजनों को गाया। शोभा यात्रा तालाब पर पहुंचने समाज के लोगों ने माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद प्रजापत समाज के छात्रावास में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि सरिया देवी जयंती के एक दिन पूर्व गुरुवार की रात को छात्रावास में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रजापत समाज के लोग मौजूद रहे।
