PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सांचौर जिले के बागोड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों पिछले लम्बे समय से बिजली वॉल्टेज की समस्या चल रही है। परेशान किसान अपनी मांगों को लेकर धुंबड़िया जीएसएस के सामने धरने पर हैं। मंगलवार से शुरू हुआ धरना बुधवार को भी जारी रहा।
किसानों ने जिला प्रशासन को 5 दिसंबर तक समाधान करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा- समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतर कर उग्र आन्दोलन करेंगे।
किसान नेता बाबू लाल सियाग ने बताया- बागोड़ा के विभिन्न गांवों में आ रही बिजली वॉल्टेज की समस्या को किसानों को सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे नाराज किसान मंगलवार को धुंबड़िया जीएसएस के सामने धरने पर बैठ गए।
उन्होंने बताया- भालनी क्षेत्र में पहले जेरण से लाइट जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही थी। पोल व लाइन भी खींची जा चुकी हैं। लेकिन स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने यहां के किसानों के साथ छलावा करते हुए लाइन भीनमाल फीडर से जोड़ी गयी हैं।
इस कारण वॉल्टेज की समस्या बन रही है। इसके चलते मोटर नहीं चलने के कारण रबी की फसल में सिंचाई नहीं हो पर रही है। बागोड़ा में 25 किमी पर जीएसएस होने के बावजूद 70 किमी दूर फीडर से जोड़ा गया है। जिससे किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है।
इसके चलते किसानों की फसल चौपट हो रही है। किसानों ने चेताया है कि अगर 5 दिसम्बर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शन तेज किया जाएगा। हालांकि आज एईएन नें धरना स्थल पर किसानों से वार्ता जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
इस दौरान किसान हिंदू राम चौधरी जुनी वाली, दान सिंह भालनी, पुखराज, मागाराम, करमीराम महंगा राम, हीराराम, वर्धाराम, अमित माली, जबराराम, गनी खान, जीने खा, भवानी सिंह वाली, हिरगरी, मोहनलाल भमराराम अमराराम सांवलाराम माली रेवाराम माली, गंगाराम ढाका, भगवान राम बेनीवाल सहित लोग धरना प्रदर्शन पर मौजूद रहे।