
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में आहोर थाना क्षेत्र के साकरना गांव में एक युवक का दिनदहाड़े किडनैप हो गया। बदमाशों ने मंदिर से युवक का किडनैप किया
रविवार की दोपहर में बदमाश गांव के मामाजी मंदिर में युवक पुराराम प्रजापत को स्कॉर्पियो में डाल कर ले गए। इस दौरान युवक के साथ मारपीट की, फिर नोसरा थाना क्षेत्र के वेड़िया गांव के पास फेंककर फरार हो गए। घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से आहोर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार साकरना निवासी पुराराम पुत्र जबराराम प्रजापत दोपहर करीब 2 बजे मामाजी मंदिर परिसर में बैठा था। तभी सफेद स्कॉर्पियो में सवार चरली निवासी महेन्द्र प्रजापत सहित चार-पांच बदमाश आए। उन्होंने पुराराम को जबरन गाड़ी में डाल लिया। और लेकर गए। इसी दौरान बदमाशों ने रास्ते में उसके साथ मारपीट की। फिर शाम करीब 4 बजे के आसपास नोसरा थाने के वेड़िया गांव की सरहद में पटककर भाग गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया औरएसआई नरपत सिंह ने अस्पताल में पुराराम से पूछताछ कर मामला दर्ज किया। बदमाश फरार हैं। पुलिस जांच करने के साथ आरोपी की तलाश कर रही हैं।


