PALI SIROHI ONLINE
जालोर के नये बस स्टेंड पर सोमवार रात 9.30 बजे एक बाइक को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई पिकअप ने तीन खड़ी कारों को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कार में कोई सवारी नहीं थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जालोर के बागोड़ा रोड पर स्थित नये बस स्टेंड के पास सड़क किनारे खड़ी तीन कारों को बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी। तीनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कार ड्राइवरों और पिकअप चालक के बीच विवाद हो गया। करीब 2 घंटे तक बहस चलती रही। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाने के एएसआई दानाराम सहित अन्य जाब्ता ने सभी वाहनों को थाने लगे गए। भीड़ को नियंत्रित किया। इसके बाद आपसी समझौते के बाद मामला शांत हो गया।