PALI SIROHI ONLINE
आहोर /अमृत सिंह रावणा-राजपूत
जालोर:स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह को लेकर हिंदू युवा संगठन संस्था द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के पत्रक का विमोचन किया गया।
नगर अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह बगेड़िया ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर युवा सप्ताह कार्यक्रम के पत्रक का विमोचन जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव,भाजपा जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित,हिन्दू युवा संगठन संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी,भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
विमोचन कार्यक्रम में अर्जुनसिंह पंवार,दिनेश महावर,रतन सुथार,अचलसिंह परिहार,महेश भट्ट,भवानी सिंह सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी को नगर परिषद स्थित विवेकानंद उद्यान में प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम से आगाज किया जाएगा।13 जनवरी को संगोष्ठी कार्यक्रम,14 जनवरी को रक्तदान व रक्त जांच कार्यक्रम,15 जनवरी को खेल प्रतियोगिता,16 जनवरी को रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता,17 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता,18 जनवरी को विचार गोष्ठी,सम्मान व युवा सप्ताह समापन समारोह आयोजित होगा।