PALI SIROHI ONLINE
Jalor-जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के निम्बलाना गांव में शनिवार को धूमधाम के साथ मोतीसिंह बालावत निम्बलाना का पाग दस्तुर साधु संतों व ठिकानेदारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। परंपरा अनुसार शनिवार सुबह 12 बजे के बाद शुभ मुहूर्त में जोधपुर पूर्व राज परिवार से उनके प्रतिनिधि कल्याणसिंह व महेन्द्रसिंह तंवर पाग लेकर आए जिन्होंने ब्राह्मणों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ मोतीसिंह निम्बलाना को पाग पहनाई।
इस दौरान आसपास के ठिकानेदार समेत राजपूत समाज व निम्बलाना के ग्रामीण मौजूद रहे। बता देंकि 4 दिसम्बर को पूर्व जागीरदार निम्बलाना तखतसिंह बालावत का निधन हो गया था उनके निधन के 12 दिन के बाद रंग दस्तूर कार्यक्रम हुआ एवं उसके बाद मोतीसिंह बालावत का पाग दस्तूर कार्यक्रम हुआ। इस मौके आशीर्वाद देने के लिए उम्मेदाबाद गोल मठ के मठाधीश आशा भारती महाराज, भैरुनाथ अखाड़ा के प्रेमनाथ महाराज, नागणेच्यां माता मंदिर जालोर के गोविन्द नाथ महाराज मौजूद रहे। पाग दस्तूर में जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह के प्रतिनिधि कल्याणसिंह, महेंन्द्रसिंह तंवर निदेशक शोध संस्थान कैन्द्र मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर, देवेंद्रसिंह सायला, चक्रवतीसिंह राखी, मानसिंह मोकलसर, वीरेन्द्रसिंह दासपा, लक्ष्मणसिंह बुचेटी, किशोरसिंह सोढा, कल्याणसिंह बोकडा, गजेंन्द्रसिंह पौषाणा, हिन्दूसिंह सोढा, दिपसिंह धनाणी, नारायणसिंह केशवना, भगवतसिंह मांडवला, सरदार खान खोखर, स्वरूपसिंह बिशनगढ़, करणीसिंह भागवा समेत राजपूत समाज तथा 36 कौम की उपस्थित रही।