PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर हेल्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
डॉ. भैराराम जाणी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद संबोधित करते हुए कहा- मेरी प्राथमिकता जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सभी तक सुलभ बनाना है। साथ ही सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा साथ ही जिले के चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा।
कार्यग्रहण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ भजनाराम विश्नोई, आरसीएचओ डॉ राजकुमार बाजिया, डीटीओ डॉ असीम परिहार, बीसीएमओ सायला डॉ रघुनंदन विश्नोई, बीसीएमओ सांचौर डॉ ओमप्रकाश सुथार, समेत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने माला पहनाकर ओर पुष्पगुच्छ देकर सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी को नई जिम्मेदारी संभालने के लिए शुभकामनाएं दीं।

