PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में 7 दिन पहले खेत की बाड़ में झाड़ियों में मिले नवजात को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बच्च को कुत्ते झाड़ियों में फेंक गए थे। किसानों ने कुत्तों से बचाकर बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया था।
मामला जिले के भाद्राजून पुलिस थाना इलाके के वलदरा गांव का है। यहां 7 दिन पहले झाड़ियों में मिले अज्ञात नवजात (रणवीर) को गुरुवार को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया।
एमसीएच प्रभारी डॉ नैनमल परमार ने बताया- 14 नवम्बर गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र के वलदरा गांव में एक खेत एक में आवारा कुत्ते ने बच्चे को मुंह में दबाकर लाया और खेत की बांड के बीच झाड़ियों में बच्चे को छोड़ दिया था।
बच्चे के रोने की आवाज सूनी तो खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने बच्चे को उठाया। पुलिस को सूचना देते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। जहा से उसे जालोर के एसएनसीयू यूनिट में भर्ती किया गया था। उस दौरान नवजात शिशु रणवीर के शरीर का तापमान सामान्य से कम और शरीर पर कई घाव थे, नवजात को श्वास लेने में भी कठिनाई हो रही थी।
इस आपात स्थिति में शिशु रोग विशेषज्ञ और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा उसका उपचार किया गया एवं अन्य धात्री महिलाओं को दुग्ध पिलाकर फीडिंग करवाई गई। वहीं 7 दिन तक इलाज के बाद शिशु रोग विशेषज्ञ और कुशल नर्सिंग स्टाफ के नियमित देखरेख एवं उपचार के बाद गुरुवार को नवजात (रणवीर) बिल्कुल स्वस्थ्य हो गया।
पूर्णतया स्वस्थ्य होने पर 21 नवंबर को नवजात रणवीर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया। जिसको शुभ मूहुर्त में (रणवीर) को बाल कल्याण समिति भेजा गया।
इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश चौधरी, डॉ बाबूलाल चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती, एसएनसीयू यूनिट नर्सिंग प्रभारी मनोहरलाल, नितिन सोलंकी, प्रवीण दवे, गजेंद्र दवे, महेंद्र, हरचंद, मनोज दवे, आमिर खान, हितेश गुप्ता, रेखा, देवेंद्र व्यास समेत कई जन मौजूद थे।