PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कोतवाली थाना और बिशनगढ़ पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट में दो अलग-अलग कार्रवाई की हैं। पुलिस ने 137 इंजन ऑयल के नकली डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों से नकली ऑयल की खरीद को लेकर पूछताछ की जा रही है।
बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया- 14 जनवरी को कपंनी के प्रतिनिधी ने बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के बालोतरा रोड पर स्थित माजिसा ऑटो पार्टस की दुकान पर जाकर इंजन ऑयल चेक किया। इसमें 100 डिब्बे एक ही सीरियल नम्बर के और 32 डिब्बे एक ही बैच नम्बर के पाए गए।
इन पर कंपनी के बार कोड भी नहीं लगे थे। डिब्बों पर नकली लेबल लगे मिले। सूचना पर आरोपी दुकानदार बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव निवासी पारसमल पुत्र गिरधारीलाल मेघवाल को कॉपीराइट अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार जालोर थाना क्षेत्र के थर्ड फेस स्थित टोल नाका के पास स्थित केजीएन टायर की दुकान पर जाकर इंजन ऑयल को चेक किया तो यहां नकली इंजन ऑयल के 5 डिब्बे भरे और एक खाली मिला।
जिनको चेक किया गया तो सभी एक ही सीरियल नम्बर व बैच नम्बर के पाए गए। इन पर भी कंपनी के बार कोड नहीं लगे थे। सभी पर नकली लेबल लगा था। आरोपी दुकानदार तासखाना बावड़ी निवासी सिकन्दर खान पुत्र इब्राहिम खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस दौरान कार्यवाही टीम में थानाधिकारी पन्नालाल, हेड कॉन्स्टेबल ताराराम, कॉन्स्टेबल हीरसिंह, थानाराम, गुमनाराम, श्रवणकुमार व कोतवाली थाना से थानाधिकारी जसवन्तसिंह, एएसआई महिपालसिंह, हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्रसिंह, कॉन्स्टेबल मेहराम, हरीश कुमार व चालक ओम प्रकाश रहे।