PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के भाद्राजून कस्बे में मंगलवार की रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। दुकान में रखे 6 लाख के मोबाइल और स्टेशनरी का सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
दुकानदार ताराराम चौधरी ने बताया कि भाद्राजून स्थित राजेश्वर कॉम्प्लेक्स में उसकी मोबाइल व स्टेशनरी की दुकान है। रात करीब 7 बजे दुकान को बंद कर वह घर गया था। रात करीब 11 बजे अचानक सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई।
मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान में रखा करीब 6 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान भाद्राजून थानाधिकारी प्रेमाराम सहित पुलिस जाब्ता व पटवारी नरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचें और घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार की गई।