PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने किसानों का महापड़ाव चल रहा है। शनिवार को महापड़ाव का 12वां दिन है। इस दौरान धरना स्थल पर पिछले 5 दिन से बैठे एक किसान की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद किसान उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार- जालोर में जवाई बांध के पानी पर जालोर का एक तिहाई हिस्सा तय करने व बीमा क्लेम समय पर दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के वाहन पर 19 नवंबर से जिला कलेक्ट्रेट के सामने किसानों का महापड़ाव जारी है। महापड़ाव के 12वें दिन धरना स्थल पर पिछले 5 दिन बैठे बुजुर्ग किसान भीनमाल के लूर गांव निवासी वागाराम पुत्र नवाराम क्लबी कि तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद धरना स्थल पर बैठे अन्य किसानों ने उन्हें पानी पिलाया। जिसके बाद सभी किसानों ने बीमार किसान को वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
अस्पताल से पूर्व तबीयत बिगड़ने पर किसानों ने पानी का लोटा भर कर दिया तो बीमार वागाराम बोले- आप ही पीला दो, मेरे हाथ पैर काम नहीं कर रहे हैं। वागाराम ने बताया कि पानी की मांग का समाधान नहीं होने तक वे प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। हालांकि इस दौरान किसानों ने बताया कि सर्दी होने के कारण किसान को बुखार हो गया था, जिससे तबीयत खराब हो गई।