PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
जालोर-रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव में एक माह पहले हुए हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर खुलासा करने की मांग को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। वहीं, 7 दिन में खुलासा नहीं करने पर प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
परिजनों ने ज्ञापन देकर बताया कि गणपत सिंह हत्याकांड को एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं होने पर मंगलवार को राजपूत समाज सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे व एसपी ज्ञानचंद्र यादव को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की। वहीं, परिजनों ने बताया कि 7 दिन में खुलासा नहीं होने पर ज़िला मुख्यालय जालोर में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि 28 अगस्त को गणपतसिंह पुत्र श्री रणसिंह निवासी मांडोली की हत्या कर दी गई थी। करीब एक माह से अधिक समय हो गया है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक ख़ाली हैं। जिसके कारण पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय का इंतजार है। पुलिस प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा रहा है। पुलिस की धीमी गति से जांच और अब तक किसी ठोस नतीजे पर न पहुंचने से पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है।
इस दौरान करणी सेना जिलाध्यक्ष चंदनसिंह कोरणा, जिला प्रमुख राजेश राणा, महेंद्र सिंह भागली, परमवीर सिंह भाटी, जालम सिंह नरावत, सुरेश सोलंकी, शेर सिंह चांदूर, सुरेंद्र सिंह मांडोली, जनक सिंह बुंगाव, मंगल सिंह, जबर सिंह, पदम सिंह, गजेंद्र सिंह बादनवाडी व विक्रम सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे