PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव में डेढ़ महीने पहले हुए गणपत सिंह हत्याकांड का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। जल्द खुलासे की मांग को लेकर परिजन व राजपूत समाज के लोग शुक्रवार को चौथे दिन भी धरने पर हैं। अलग-अलग गांवों से पहुंचकर लोग धरने को समर्थन दे रहे हैं।
जालोर के मांडोली में 27 अगस्त को सुनसान जगह गणपत सिंह का शव मिला था। मौके पर पहुंचे एसपी ज्ञानचंद्र यादव सहित अन्य अधिकारियों ने मामला दर्ज की जांच शुरू की थी। घटना को करीब 1 महीना 20 दिन बीत जाने के बाद भी न तो हत्याकांड का खुलासा हुआ है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका है।
शुक्रवार को देलदरी गांव के लोगों ने परिजनों के साथ धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उकसिंह, जालमसिंह, नाथुसिंह, जोगसिंह, राजेन्द्रसिंह, विक्रमसिंह, जितेन्द्रसिंह, सुरजपालसिंह, दलदरी पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह, दलपतसिंह, मलसिंह, रतनसिंह, परबतसिंह, रणसिंह, गंगासिंह, बागसिंह, हडमतसिंह, चन्दनसिंह व श्रवणसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। शनिवार को बेदालना गांव के लोग धरने पर बैठेंगे।