PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कल शाम 6 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति और उनके 2 बच्चों की मौत हो गई। चारों को बजरी से भरे डंपर ने कुचल दिया था। इसके बाद से परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सायला थाने के बाहर धरने पर हैं। सोमवार दोपहर तक चारों शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया। पुलिस सहमति बनाने की कोशिशों में जुटी है।
घटना जिले के सायला थाना इलाके में पोषाणा गांव के पास हुई थी। बाइक सवार युवक अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ ससुराल में शोकसभा में शामिल होने जा रहा था।
बता दें सायला थाना इलाके के बावतरा गांव निवासी उत्तम पुरी पुत्र मांगपुरी, अपनी पत्नी पिंटा देवी, बेटी चिंटू और बेटे राज के साथ बाइक पर भीनमाल के कोरा गांव जाने के लिए निकला था। उत्तम की दादी सास का निधन हुआ था। परिवार शोक सभा में शामिल होने जा रहा था।
इस दौरान पोषाणा के पास सामने से आ रहे बिना नंबर के डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी थी। ऐसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने परिजनों के आने से पहले ही शवों व वाहनों को मौके से हटा दिया। इसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। रात करीब 9.30 बजे पहुंचे एसपी ज्ञानचंद्र यादव परिजनों व ग्रामीणों से मिले और समझाकर जाम खुलवाया।
सोमवार को परिजनों सहित गोस्वामी समाज के लोग सायला थाने के सामने धरने बैठ गये। आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करने लगे। पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। डीएसपी गौतम जैन सहित थाना इंचार्ज ने परिजन से बात की।