PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले में रबी सीजन 2025-26 के लिए यूरिया उपलब्धता और वितरण को लेकर कृषि विभाग ने किसानों से वर्तमान आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया खरीदने की अपील की है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने बताया कि रबी सीजन के लिए जालोर जिले में कुल 18,760 टन यूरिया मांग आंकी गई है, जिसके खिलाफ 12,888 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है। वर्तमान में 6,659 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, इसके साथ आपूर्ति निरंतर जारी है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 800 मीट्रिक टन (18,000 बैग) यूरिया जवाई बांध रैक से जिले को आपूर्ति किया जा रहा है। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे आवश्यकता अनुसार ही यूरिया खरीदें, ताकि सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो सके।
विक्रेताओं के लिए सख्त निर्देश
यूरिया का विक्रय पोस मशीन के माध्यम से ही करें। एक कृषक को एक बार में 10 बैग से अधिक यूरिया नहीं दिया जाए। बड़े किसानों को अधिक यूरिया देने से पूर्व उनकी जमाबंदी की नकल अनिवार्य रूप से देखें। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की पूर्ण पालना करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम विरुद्ध विक्रय या स्टॉक पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
