
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां सायला क्षेत्र में बिना लाइसेंस और बिना अनुमति के बेचे जा रहे संदिग्ध उर्वरकों की खेप जब्त की है। यह कार्रवाई कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, संयुक्त निदेशक (गुण नियंत्रण) जयपुर के. के. मंगल तथा संयुक्त निदेशक (विस्तार) जालोर रामलाल जाट के निर्देश पर चलाए जा रहे गुण नियंत्रण अभियान के तहत की गई है।
निरीक्षण दल जब सायला के पास जीवाणा मार्ग से गुजर रहा था तभी एक ऑटो में संदिग्ध बिना मार्किंग के उर्वरक कार्टन लदे देखे। शक के आधार पर टैक्सी को रुकवाकर जांच की गई, जिसमें बिना ब्रांड व मार्किंग के संदिग्ध उर्वरक पाए गए। पूछताछ के दौरान टैक्सी में लदे उर्वरकों का भंडारण स्थल सायला के राजाराम नगर स्थित एक गोदाम बताया।
जांच दल ने मौके पर पहुंचकर गोदाम को खुलवाया। जहां विभिन्न कंपनियों के बिना अनुमति वाले और संदिग्ध उर्वरक बड़ी मात्रा में पाए गए। गोदाम में मौजूद व्यक्ति विनायक काडु के पास निर्माण, भंडारण व विक्रय से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके आधार पर पूरे स्टॉक को जब्त कर गोदाम को सीज कर दिया गया।
मौके पर कृषि विभाग जालोर के सहायक निदेशक सुभाष चंद्र, तीन कृषि अधिकारी व अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे। नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए जा रहे हैं।
जालोर सहायक निदेशक, कृषि विभाग, सुभाषचन्द्र ने बताया-सूचना पर कस्बे में एक गोदाम पर कार्रवाई की, जिसमें संदिग्ध कृषि उर्वरक दवाइयां के कार्टन मिले हैं। जो अनार की खेती में उपयोग में लेने जैसी जानकारी सामने आई है। मौके पर पहुंचकर अवैध गोदाम से दवाइयां जब्त कर प्रयोगशाला भेजी जाएंगी। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


