PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिला मुख्यालय से लालभाखरी व रामदेवजी मंदिर तक जाने वाले रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान लोग रास्ते में गेट के ऊपर लगे बोर्ड पर पत्थर मार रहे थे और उसके ऊपर भगवा झंडा लहराने की कोशिश कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस बोर्ड के नीचे खड़ी थे। इसी पत्थर बाजी में कॉन्स्टेबल सुनील के सिर में एक पत्थर लग गया। जिससे वह मामूल घायल हो गए। मामला शुक्रवार तीन बजे बागोड़ा रोड गिटको होटल के पास का है।
हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि लालभाखरी व रामदेवजी मंदिर तक रास्ता काफी पुराना है। जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने रास्ते को बंद कर गेट बनाकर ऊपर शाही ईदगाह मस्जिद और कब्र स्तान का बोर्ड लगा दिया है। यहां हिंदू समाज के लोग जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रास्ता खुलवाने की मांग कर रहे थे। साथ ही रास्ते पर शाही ईदगाह मस्जिद के द्वारा लगाये गये बोर्ड पर पत्थर बाजी कर रहे थे। इस दौरान मौके पर एएसपी रामेश्वरलाल, डीएसपी गौतम जैन, कोतवाल जसवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
पत्थर बाजी में घायल हुआ कॉन्स्टेबल
विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं के द्वारा बोर्ड को पत्थर मारे गए। इस दौरान बोर्ड के नीचे खड़े पुलिस के कॉन्स्टेबल सुनील को चोट लग गई। जिसको पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया। कॉन्स्टेबल के मामूल चोट आई है।
दो साल से चल रहा है रास्ते पर विवाद
बागोड़ा रोड पर स्थित लालभाखरी होते सरदारगढ़ खेड़ा तक जाने वाले रास्ते पर शाही ईदगाह मस्जिद के द्वारा बोर्ड लगाकर बंद करने विवाद करीब ढाई साल से चल रहा है। जिसको खुलवाने की मांग को लेकर हिन्दू समाज के लोगों ने जालोर से बागोड़ा मुख्य रास्ते को डेढ़ घटे तक जाम कर सड़क पर बैठ गये। जिला प्रशासन के विरोध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही तत्काल रास्ता खुलवाने की मांग की।
एक महीने में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया मौके पर पहुंचे जिला षरिषद सीओं जवाहरलाल चौधरी, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, एसडीएम शंकरलाल मीणा के द्वारा एक माह में दस्तावेज व मौके की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद मामला शांत हो गया। वहीं, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी ने बताया कि अभी इस रास्ते को लेकर वक्फ बोर्ड से स्टे लिया हुआ है। जिसकी 10 दिन बाद सुनवाई होगी। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।