PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के रतनपुरा गांव के आसपास जवाई नदी में रोजाना बजरी माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। पुलिस की कार्यवाही के डर से ट्रैक्टर चालक गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाते है, जिससे हादसों का डर बना रहता है। मामले में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया- जालोर के सांकरणा, रतनपुरा व सांमतीपुरा के आसपास स्थित जवाई नदी में बजरी माफिया के द्वारा लंबे समय से प्रतिदिन अवैध खनन कर 100 से अधिक ट्रैक्टरों और डंपरों से परिवहन किया जा रहा है। इसकी ग्रामीणों के द्वारा शिकायत के बावजूद भी प्रशासन के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हादसे हो चुके है। कई बार बजरी माफियाओं को अवैध खनन रोकने व ट्रैक्टर और डंपर धीमी गति से चलाने की गुजारिश की गई, लेकिन अभी तक हालातों में सुधार नहीं है। शिकायतों के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे, एसपी ज्ञानचंद्र, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व खनन विभाग अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। साथ ही कार्यवाही नहीं करने पर बजरी माफियाओं के वाहन चालकों व कलेक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी।
इस दौरान नेनाराम, भवरलाल, दीपक, सुरताराम, मंगलाराम, रमेश, रूपाराम, भोपाराम, दिनेश, वचनाराम, महेन्द्र, ओमप्रकाश, हरीश और ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

