
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-एक व्यक्ति को उसके दो बेटों और एक भतीजे की शादी कराने का झांसा देकर 15 तोला गोल्ड और 19.41 लाख रुपए कैश ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला जालोर के बागोड़ा थाना इलाके का है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बागोड़ा थाना इंचार्ज ने बताया- थाना इलाके के डुंगरवा गांव निवासी पीड़ित सांवलाराम चौधरी (50) पुत्र हकमाराम ने 2 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार 9 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दुकान पर हुई मुलाकात, बोला-तीनों की शादी करा दूंगा रिपोर्ट में सांवलाराम ने बताया- 6 माह पहले मेरी मुलाकात बागोड़ा में एक दुकान पर सांचौर के केसूरी गांव निवासी नारणाराम चौधरी (35) पुत्र मूंगाराम से हुई। मैं दुकानदार से 2 बेटों और भतीजे की सगाई को लेकर बात कर रहा था। तभी नारणाराम बोला- मेरे परिचित राणाराम की दो बेटियां हैं नीमा और पंखी। राणाराम के भाई हीराराम की भी एक बेटी विमा। वे तीनों लड़कियों के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं। वे लोग गुजरात के रहने वाले हैं।
नारणाराम ने मुझसे मेरे मोबाइल नंबर ले लिए। चार दिन बाद उसका कॉल आया। उसने सगाई तय करने की बात की। मैंने कहा कि मेरे दो बेटे (ताराराम (24) और सांबलाराम (21)) हैं और एक भतीजा कैलाश (23) है। तीनों की सगाई करानी है।
दो दिन बाद नारणाराम ने फिर कॉल किया और कहा-बधाई हो, तीनों की सगाई हो जाएगी। जल्दी शादी करा दूंगा। उसने वॉट्सऐप पर लड़कियों के फोटो भी भेज दिए।बोला-लड़की वाले गरीब हैं, उनकी मदद करनी पड़ेगी
नारणाराम ने कहा कि लड़की वाले गरीब हैं। सगाई-शादी के लिए उनकी मदद भी करनी पड़ेगी। मैंने कहा कि एक बार मैं गुजरात जाकर लड़कियों को देखना चाहता हूं। इस पर नारणाराम मुझे गुजरात ले गया। वहां घर पर लड़कियां नहीं मिली। बताया गया कि वे खरीदारी करने सिरोही गई हैं। कुछ दिन बाद हम फिर परिवार से मिलने गए लेकिन लड़कियां नहीं मिली। कहा कि आप शादी की तैयारी करो।इसके बाद नारणाराम कुछ लोगों को लेकर मेरे घर आया। बताया कि ये लड़की के परिवार वाले हैं। हमने उन्हें खाना खिलाया।
उन्होंने डिमांड रखी कि लड़कियों के लिए गोल्ड के गहने भिजवाओ। हमारा मकान तैयार नहीं है। मकान बनाने के लिए कुछ पैसों की भी जरूरत है।इसके बाद मैंने कभी 10 हजार, कभी 20 हजार, कभी 2 हजार, कभी 50 हजार, कभी 1 लाख रुपए यूपीआई से ऑनलाइन भेजे। इस तरह ऑनलाइन 5 लाख 16 हजार और कैश 14 लाख 25 हजार रुपए नारणाराम को दिए।
सोने के गहने भी अपने घर रखवाए, फिर टालने लगे शादी
सोने की 4 तोले की तीन कंडी, 1-1 तोले की तीन कानों की बालियां देने लिए 17 मार्च को लड़कियों के घर जा रहे थे। इसी दौरान लड़कियों के परिवार से कॉल आया कि आज हम घर पर नहीं हैं। आप गहने व सभी सामान नारणाराम के घर दे दो, वह पहुंचा देगा।विश्वास में आकर मैंने गहने नारणाराम के घर रख दिए।
इसके बाद लड़की वाले बहाने बनाकर शादी टालने लगे। दबाव दिया तो एसी-एसटी मामले में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद सांवलाराम ने 2 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बागोड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सांचौर के केसूरी निवासी नारणाराम (35) पुत्र मूंगाराम चौधरी को सोमवार 9 जून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


