
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
जनप्रतिनिधियों की कमजोर पैरवी के कारण ठण्डे बस्ते में पड़ा फालना से जालौर रेल मार्ग, हीराचंद भंडारी भंडारी ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को पत्र भेज कर जालौर से फालना नई रेल लाइन बिछाने की उठाई मांग,सुमेरपुर के पूर्व विधायक प्रत्याशी बोले केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी की सरकार और जनता की मांग के अनुसार इस रेलवे लाइन का विस्तार जल्द करावे
तखतगढ 25 जून ;(खीमाराम मेवाडा) फालना से वाया तखतगढ़ होकर जालोर के बीच स्वीकृति के अभाव में 23 वर्षों से अटका रेल मार्ग के मामले को लेकर 9 दिन से लगातार पाली सिरोही ऑनलाइन मे प्रमुखता से प्रकाशित हो रही खबरों के बाद पाली जालौर जिले से गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक सहित अन्य प्रातो में निवासरत प्रवासियों द्वारा इस मुहिम को प्राथमिकता देते हुए मुहिम को तेज करने के बाद अब बुधवार को अन्याय के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने वाले पैसेन्जर यात्री गाड़ी संघर्ष समिति जालोर के अध्यक्ष हीराचंद भंडारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार को पत्र भेजकर भंडारी ने जालोर से फालना नई लाईन को जल्द से जल्द स्वीकृति करवाने की मांग को लेकर पत्र में बताया कि तत्कालीन रेल मंत्री लक्ष्मण बंगारू द्वारा वर्ष 2001 में जालोर से फालना नई लाईन का दो बार सर्वे करवाने के बाद सर्वे पूर्व में हो चुका हैं। जिसमें करोड़ो रूपये खर्च कर पुर्ण प्लान फाईनल कर दिया था। लेकिन जनप्रतिनिधियों की कमजोर पैरवी के कारण आज तक इस रूट की स्वीकृति नहीं हो सकी हैं। जिससे नये रूट का कार्य प्रारम्म नहीं हो सका। जबकी इस नये रूट के बन जाने से अनेकों छोटे बड़े गाँवों को रेलवे की सुविधा होने से यात्रियों के आवागमन में बड़ी सुविधा होगी व कम खर्च होगा। और यात्रियों के अनावश्यक हो रही है करोड़ो रुपये की बरबादी रुकेगी। लेकिन पाली जालौर जिले वासियों को अभी भी नई रेल लाइन स्वीकृति का इन्तजार करना पड़ रहा है। इस इंतजार की घड़ी में आपके अनुरोध है कि जालोर से फालना रुट के प्लान को स्वीकृति प्रदान करें जिससे मुलभूत रुप ले सकें। वही सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा की केंद्र से लेकर राज्य तक बीजेपी की सरकार और जनता की मांग के अनुसार ठंडे बस्ते में पड़ी इस रेलवे लाइन का विस्तार जल्द करावे



