PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में लक्ष्मी पूजन से पहले दुकान की सफाई कर रहे एक ई-मित्र संचालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पत्नी भी सफाई कार्य में मदद कर रही थी, लेकिन वह दूसरी ओर होने से बच गई। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
भाद्राजून थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया- जालोर के भाद्राजून में मुख्य रोड पर बस स्टैंड के पास राजाराम के नाम से मोटाराम चौधरी की ई-मित्र की दुकान है। जहां हर वर्ष की भांती इस बार भी दीपावली की शाम को दुकान पर लक्ष्मी पूजन से पहले मोटाराम चौधरी व उसकी पत्नी दुकान की सफाई कर रही थी।
दुकान के फर्श पर पोछा लगाने के लिए बाल्टी से पानी डालकर साफ कर रहे थे, इसी दौरान पानी फर्श पर रखे इन्वर्टर को छू गया और इससे करंट फैल गया। इसके कारण वहां नंगे पैर खड़ा ई-मित्र संचालक भाद्राजून के पिपरला ढाणी निवासी मोटाराम पुत्र राजाराम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मोटाराम ने करीब 2 साल पहले भाद्राजून बस स्टैंड पर उसके पिता राजाराम के नाम से ई-मित्र का काम शुरू किया था।
वीडियो