
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के बागरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को आकोली बस स्टैंड पर कोटा से बाड़मेर जा रही रोडवेज बस से 2 किलो 177 ग्राम अवैध डोडा पोस्त का चूरा बरामद किया। पुलिस ने बस को जब्त करने के साथ बस चालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
बागरा थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि एसपी ज्ञान चंद्र यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन भौकाल व ऑपरेशन संपोलिया के तहत मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। बस में सवार चालक घेवर चंद (मुडनो की ढाणी सरनू निवासी) से 989 ग्राम, खेताराम (40) (सांजटा निवासी) से 208 ग्राम और हीमताराम (38) (आरणीयाली निवासी) से 980 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपियों से डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग के नेतृत्व में एएसआई विशनसिंह, हैडकांस्टेबल रामलाल, कॉस्टेबल हरीश कुमार, गौतमचंद व मोडाराम मौजूद रहे।


