PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर के आवासीय हरियाली विद्यालय के छात्रावास में नियमित सफाई व्यवस्था नही होने, लाइब्रेरी में शिक्षक लगाने, जातिगत शब्दों से अपमानित करने वाले शिक्षक को हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर देवासी समाज के लोगों ने सोमवार को राष्ट्रीय पशु पालन संघ के अध्यक्ष लालसिंह देवासी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय पशु पालन संघ लालसिंह देवासी ने बताया- प्रदर्शन से पूर्व देवासी समाज के छात्र व लोग तिलक द्वार स्थित छात्रावास में एकत्रित हुए। फिर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया गया।
लाल सिंह देवासी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि सोशल मीडिया पर आहोर के हरियाली स्कूल के विद्यार्थियों का एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद 18 अक्टूबर को स्कूल के प्रिंसिपल से मिले और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो कई खामियां मिली।
उन्होंने बताया कि छात्रावास में गंदगी है। बैडशीट और गद्दों की नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिससे बच्चों स्किन एलर्जी संबंधित बीमारियां हो रही है। बाथरुम में पानी नहीं है और सफाई का भी अभाव है। खाने में दोपहर को हमेशा दाल और रोटी ही दी जा रही है। लाइब्रेरी को डाइनिंग रूम बना दिया है। वहां पढने की व्यवस्था नहीं है, किताबों कमी है। जबकि विद्यार्थियों को जातिगत व अपमानयुक्त शब्दों का प्रयोग करने वाले टीचर की जांच करे उसे स्कूल से हटाया जाए। मामले में जिला प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।