PALI SIROHI ONLINE
जालोर-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बागोड़ा में चल रही प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेगे। जिसके बाद सांचौर के भादरूणा स्थित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद पुन जयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
भजनलाल शर्मा 5 फरवरी, बुधवार को प्रातः 10.35 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष प्लेन से प्रस्थान कर प्रातः 11.20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे प्रातः 11.25 बजे हेलिकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे हेलीपेड, नरसाणा पहुंचेंगे। जहां से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे कार्यक्रम स्थल नरसाणा पहुँचेंगे।
भजनलाल शर्मा दोपहर 12.20 बजे से 1.30 बजे बागोड़ा तहसील के नरसाणा ग्राम में आयोजित श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 1.30 बजे कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.35 बजे हेलीपेड, नरसाणा पहुंचेंगे।
इसके बाद दोपहर 1.40 बजे हेलीपेड, नरसाणा से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे हेलीपेड, भादरूणा पहुंचेंगे और वहा से रवाना होकर दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सांचौर के भादरूणा ग्राम में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात् वे दोपहर 2.30 बजे कार्यक्रम स्थल भादरूणा से प्रस्थान कर दोपहर 2.35 बजे हेलीपेड,
भादरूणा पहुंचेंगे जहां से वे दोपहर 2.40 बजे हेलिकॉप्टर द्वारा जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।