PALI SIROHI ONLINE
जालोर -शहर के गौडिजी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की कमी से नाराज छात्राएं गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचीं। छात्राओं ने स्कूल में 9 खाली पदों पर तुरंत शिक्षक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
छात्राओं ने बताया- सरकार ने 2020 में स्कूल को क्रमोन्नत कर सीनियर स्कूल बना दिया। 2022 में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रूप में क्रमोन्नत कर दिया। इस दौरान 5 अन्य शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जिनमें 3 व्याख्याता व 2 सेकेंड ग्रेड शिक्षक शामिल थे। लेकिन आज तक एक भी शिक्षक ने जॉइन नहीं किया। अभी वर्तमान में स्कूल में करीब 9 शिक्षक के पद खाली पड़े है। जिससे छात्राओं का सभी विषयों के सिलेबस भी पूरा नहीं हो पा रहा है।
इससे नाराज स्कूल की छात्राओं ने गुरुवार की सुबह स्कूल से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और तुरंत खाली पदों पर शिक्षक लगाने, वर्तमान में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षकों को नहीं हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मामले में प्रशासनिक अधिकारियों व माध्यमिक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत ने जल्द शिक्षकों को लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी छात्राएं अपने स्कूल को लौटी।